मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों का किया आयोजन
टिहरी गढ़वाल 5 अप्रैल। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए टिहरी गढ़वाल जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला शिक्षा विभाग द्वारा “प्रति परिवार बारम्बार, मतदान तक लगातार” अभियान के तहत माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है, जबकि जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांवों में बीएलओ के माध्यम से लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों पर भी जागरूकता फैलाई जा रही है।
इसके साथ ही, चुनाव से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। थौलधार, चम्बा, और थत्यूड़ ब्लॉक के कई गांवों में महिला चौपाल, रंगोली, मेहंदी, आदि कार्यक्रम किए गए हैं जिससे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही, जिला पंचायत राज विभाग द्वारा भी महिला चौपाल का आयोजन किया गया है ताकि महिलाएं मतदान के प्रति जागरूक हों और समाज में जागरूकता फैलाएं।