Ad Image

17-18 अप्रैल को मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी ये मतदान पार्टियां..

17-18 अप्रैल को मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी ये मतदान पार्टियां..
Please click to share News

टिहरी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, 19 को होगा मतदान-मयूर दीक्षित

टिहरी गढ़वाल 15 अप्रैल, 2024। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अनुसार टिहरी गढ़वाल में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को मतदान कराए जाने हेतु 02 गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 11-नरेन्द्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की कुल 172 मतदान पार्टियों में से 15 (P-2) मतदान पार्टियां दिनांक 17 अप्रैल, 2024 को वितरण स्थल, जिला पंचायत नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल से मतदेय स्थलो के लिए प्रस्थान करेंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने कहा कि 11-नरेन्द्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 15 मतदान पार्टियों को ईवीएम वीवीपैट उपलब्ध कराये जाने हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में स्थापित 11-नरेन्द्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रांग रूम को दिनांक 17 अप्रैल, 2024 को 01 टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 02 गढ़वाल संसदीय निर्वाचन के अभ्यर्थियों की उपस्थिति में खोलकर मतदेय स्थल को आवंटित ईवीएम वीवीपैट निकालकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल से वितरण स्थल, जिला पंचायत नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में संबंधित मतदान पार्टियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

इसी प्रकार 01 टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 09-घनसाली (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 159, 12-प्रतापनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 147, 13-टिहरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 153 तथा 14-धनोल्टी विधान सभा क्षेत्र की 184 मतदान पार्टियां तथा 02 गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 10-देवप्रयाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 148 तथा 11-नरेन्द्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 172 मतदान पार्टियो में से शेष 157 मतदान पार्टियों, कुल 948 मतदान पार्टियों दिनांक 18 अप्रैल, 2024 को वितरण स्थल, नगर पालिका परिषद/जिला पंचायत नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल से अपने-अपने मतदेय स्थलो हेतु प्रस्थान करेंगी। इन मतदान पार्टियों को ईवीएम वीवीपैट उपलब्ध कराये जाने हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी, टिहरी, गढ़वाल में स्थापित 08 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रो के स्ट्रांग रूमों को दिनांक 18 अप्रैल, 2024 को 01 टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 02 गढ़वाल संसदीय निर्वाचन के अभ्यर्थियों की उपस्थिति में खोलकर मतदेय स्थल को आवंटित ईवीएम वीवीपैट निकालकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल से वितरण स्थल, नगर पालिका परिषद/जिला पंचायत नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में संबंधित विधान सभा की मतदान पार्टियों को उपलब्ध कराया जाएगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories