माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल की बैंच ऋषिकेश (IDPL) मे स्थापित किए जाने का बाईस बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया स्वागत- शान्ति प्रसाद भट्ट पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन
टिहरी गढ़वाल 14 मई 2024। माननीय उतराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल ने सरकार की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए,एक मौखिक आदेश से हाई कोर्ट की बैंच ऋषिकेश (आईडीपीएल) मे स्थापित किए जानें का जो आदेश दिया था, उसका टिहरी सहित सम्पूर्ण गढ़वाल मे जोरदार स्वागत हुआ है।
अधिवक्ताओं ने कहा कि ” माननीय उच्च न्यायालय का यह मौखिक आदेश वादकारियों के हितों की रक्षा करता है, इससे सुलभ व त्वरित न्याय मिल पायेगा, जिससे वादकारियों का तथा माननीय न्यायालय के महत्वपूर्ण समय की बचत होगी साथ ही सरकार पर कोई अतरिक्त व्यय भार भी नहीं बढ़ेगा, सरकारी अधिकारी कर्मचारियों का समय बचेगा, वादों का निस्तारण सुगमता से होगा। किंतु उच्च न्यायालय के विद्वान अधिवकताओ ने इस आदेश को चुनौती देने का मन बनाया तो माननीय उच्च न्यायालय ने दिनाक 8:05:2024 को एक विस्तृत आदेश दिया है, जो कि स्वागत योग्य है, इस आदेश के क्रम मे दिनाक 14:05:2024 से 31:05:2024 तक जनमत संग्रह /आम राय जानने के लिए मा.उतराखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल एक बेवसाइड लॉन्च करने जा रहें है/जारी की जा चुकी है। इस जनमत से नए उच्च न्यायालय/बैंच का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा, साथ ही सरकार को भी कोर्ट मे बताना होगा कि उन्होंने कौन सी जगह का चयन किया है। माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने इस मामले की अगली तिथि 26:06:24 नियत की गई है। उत्तराखंड गढ़वाल मंडल की 22 बार एसोसिएशनो ने देहरादून मे एक साथ बैठक की है, जिसमे महत्वपूर्ण सुझाव और विधिसम्मत चर्चा हुई।
जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के अधिवक्ताओ ने कहा कि जनमत संग्रह मे अधिक से अधिक लोग और सभी विद्वान अधिवक्ता प्रतिभाग कर माननीय उच्च न्यायालय को अपनी भावना से अवगत कराएं, टिहरी जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि हमारी मनोभवना है कि ऋषिकेश (IDPL) सहित नरेंद्रनगर, नई टिहरी का विकल्प भी हो, साथ ही इस महत्वपूर्ण विषय को राजनैतिक रूप से न देखा जाय, राजनेता अनावश्यक की बयान बाजी से बचे चुकीं यह विशुद्ध रूप से न्यायिक और वादकारियों के हितों का निर्णय होने जा रहा है।
इस अवसर पर “टिहरी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट , पूर्व अध्यक्ष आंनद सिंह बेलवाल , पूर्व अध्यक्ष मतेंद्र दत्त बहुगुणा , पूर्व अध्यक्ष महावीर उनियाल, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह असवाल ,उतराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष और वरिष्ट अधिवक्ता ज्योति प्रसाद भट्ट , वरिष्ट अधिवक्ता प्रेम सिंह बिष्ट अधिवक्ता विरेंद्र सिंह रावत , अधिवक्ता पराग जैन ,अधिवक्ता सोहन सिंह रावत , अधिवक्ता जयवीर सिंह रावत , अधिवक्ता गीता राम गैरोला , अधिवक्ता कविता भट्ट , अधिवक्ता चंद्रभान सिंह राणा , अधिवक्ता बीना सजवाण , आदि ने माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल की मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी जी का आभार/धन्यवाद ज्ञापित किया।