ऋषिकेश से चंबा जा रही कार खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल
 
						टिहरी गढ़वाल । रविवार 26 मई 2024 को थाना नरेंद्र नगर पर समय 6 बजे स्थानीय नागरिकों द्वारा सूचना दी गई कि एक कार पुलिस चौकी जाजल से आगे खाड़ी की तरफ नदी में गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही तत्काल चौकी के कर्मचारी मय आपदा टीम मय आपदा उपकरण के घटनास्थल रवाना हुए।
मारुति 800 रजिस्ट्रेशन नंबर UA093823 कार, जो ऋषिकेश से चंबा की तरफ जा रही थी, अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी जाजल से 200 मीटर आगे खाड़ी की तरफ गहरी खाई में नदी में गिर गई। इस कार में चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे।
रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में 108 एम्बुलेंस के माध्यम से भिजवाया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
रेस्क्यू टीम:
- हेड कांस्टेबल राकेश छावड़ी
- कांस्टेबल अमित
नाम पता मृतक:
- पवन किशोर कोटनाला, पुत्र कमल किशोर कोटनाला, निवासी हिमालय होटल के पास, चंबा, थाना चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र 30 वर्ष (चालक)
नाम पता घायल:
- गीता देवी, पत्नी वीरेंद्र सिंह नेगी, निवासी खाड़ी बाजार, उम्र 49 वर्ष
- अनन्या, पुत्री अमरजीत सिंह, निवासी खाड़ी बाजार, उम्र 7 वर्ष
परिजनों को इस दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस और आपदा टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			