Ad Image

सीबीएसई बोर्ड ने अपने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम किए जारी

सीबीएसई बोर्ड ने अपने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम किए जारी
Please click to share News

देहरादून 13 मई 2024। सीबीएसई बोर्ड ने अपने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार 12वीं कक्षा में 87.98% छात्रों को पास किया गया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 है जबकि लड़कों का 85.12%।

इस बार देहरादून रीजन 11वें स्थान पर रहा है, जिसमें उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। देहरादून रीजन का परिणाम 83.83% रहा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

CBSE Board 10th Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट

छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं की मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • चरण 1: सबसे पहले सीबीएसई रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in. या cbse.nic.in.) पर जाएं।
  • चरण 2: होमपेज पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3: रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सबमिट करें।
  • चरण 4: सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • चरण 5: अनंतिम मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें।

रैंक राज्य का नाम पास प्रतिशत
1 तिरुवनंतपुरम 99.91
2 विजयवाड़ा 99.04
3 चेन्नई 98.47
4 बेंगलुरु 96.95
5 वेस्ट दिल्ली 95.94
6 ईस्ट दिल्ली 94.51
7 चंडीगढ़ 91.09
8 पंचकुला 90.26
9 पुणे 89.78
10 अजमेर 89.53
11 देहरादून 83.82
12 पटना 83.59
13 भुवनेश्ववर 83.34
14 भोपाल 82.46
15 गुवाहाटी 82.05
16 नोएडा 80.27
17 प्रयागराज 78.25


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories