सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित: टिहरी में ये रहे टॉपर
टिहरी गढ़वाल 13 मई 2024। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से चमक उठे। उन्होंने अपने शिक्षकों और सहपाठियों के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
12वीं की परीक्षा में न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अखिल डंग ने 982 अंक हासिल कर जिले में टॉप किया। वहीं, 10वीं की परीक्षा में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के अभिषेक पंवार ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में टॉप किया। परीक्षा में न्यू टिहरी इंटरनेशनल, सेंट एंथोनी, जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल के आदित्य बिष्ट ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
सीबीएसई की ऐप पर घोषित किए गए परिणामों के अनुसार सभी 77 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। अखिल डंग ने 98.2 प्रतिशत, आयुषी भट्ट ने 95.2, आन्या 95, गरिमा पंवार, आदर्श सिंह नेगी व सार्थक सेमवाल 94.2, प्रभव सेमवाल 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 12 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के निदेशक गौतम बिष्ट, प्रधानाचार्य अनिल सेमल्टी, दाताराम जुयाल ने बताया कि इंटर में सभी 82 छात्र सफल रहे। 97 फीसदी अंकों के साथ अभिषेक पंवार टॉपर, 96 प्रतिशत अंकों के साथ आदित्य वैभव भट्ट द्वितीय, साहिल रावत 94.2, तरूत्तर बिष्ट, शगुन पंवार, आराध्य उनियाल, अंशुल रावत ने 94-94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।