विविध न्यूज़

सीडीओ ने विकास खंड चम्बा अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण: डारगी में की क्रॉप कटिंग

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 14 मई 2024। सोमवार को श्री अभिषेक त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा ग्राम पंचायत डारगी विकास खण्ड चम्बा में सम्बन्धित क्षेत्र के पटवारी व राजस्व टीम के साथ क्रॉप कटिंग की गई। 

क्रॉप कटिंग के दौरान परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए० टिहरी गढ़वाल, खण्ड विकास अधिकारी, चम्बा, उप कार्यकम अधिकारी (मनरेगा) चम्बा, ब्लॉक मिशन मैनेजर एवं प्रधान ग्राम पंचायत डारगी उपस्थित थे।

इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा ग्राम पंचायत डारगी, विकास खण्ड चम्बा में निम्न विकास कार्यों का निरीक्षण में किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत डारगी में चल रही विभागीय योजनाओं मनरेगा के अंतर्गत निर्मित सी०सी० खण्ड़िजा, प्राथमिक विद्यालय डारगी की चाहरदीवारी निर्माण, भूमि सुधार कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्मित आवास एवं ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया।

साथ ही ग्राम डारगी में सी०एल०एफ० द्वारा आई०एल०एस०पी० अधिकृत समूह के माध्यम से स्थापित पॉली हाउस में उत्पादित की जा रही सब्जियां तथा मशरूम की खेती का निरीक्षण किया गया, जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा समूह की महिलाओं को मशरूम खेती के करने के संबंध में प्रोत्साहित किया गया।

इसके अलावा श्री के आउलेट का निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित उत्पादन पर पैकेजिंग पर प्रिटिंग के साथ उसके खुदरा मूल्य व उत्पाद के समाप्त होने की तिथि का लेबल चस्पा किया जाए।

उन्होंने वन विभाग की रानीचौरी स्थित नर्सरी का निरीक्षण भी किया जिसमें बास, रिंगाल, बांज, बुरांस, पहाड़ी फल चुल्लू, अखरोट आदि विभिन्न प्रजातियों के पोघे नर्सरी में व्यवस्थित रूप रखे गए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी के कृषि विज्ञान केन्द्र, रानीचौरी के भ्रमण / निरीक्षण के समय सम्बन्धित प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि विज्ञान केन्द्र, में स्थापित मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रतिदिन के मौसम की सूचना प्रसारित की जाती है। ग्राम पंचायत भवन सौदकोटी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपस्थित पाए गए। 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, टि०ग० द्वारा निर्देशित किया गया कि अभिलेखों का रख-रखाव सुव्यवस्थित व ग्राम पंचायतवार करना सुनिश्चित करें।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!