उत्तराखंडविविध न्यूज़

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 17 मई 2024। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया , जो 31-05-2024 तक चलेगा। स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी जी द्वारा सभी कार्मिकों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाते हुए किया गया ।

अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी ने सभी कार्मिकों को शपथ दिलाने के साथ अपने सम्बोधन में कहा कि भारत सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में हम सभी को बढ़-चढ़ कर सहयोग करना है तथा स्वच्छता के प्रति एक जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करनी जरूरी है, उन्होंने कहा कि इस अभियान को अपने मन से, अपने घर से लेकर अपने कार्यस्थलों तक न गंदगी करनी है और न करने देने का आह्वान किया । उन्होंने यूरोपियन देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरीके से वहाँ के लोगों की सोच है कि न हम गंदगी करेंगे और न करने देंगे इसी भाव को आपने मन में रखते हुए हमें स्वच्छता के प्रति स्वयं भी और दूसरों को भी जागरूक करते हुए अपने कार्यों का निर्वाहन करना है , जिससे कि हमारे समाज में एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण, वातावरण स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने का यह महत्वपूर्ण पहलू है।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में यह स्वच्छता पखवाड़ा 31-05-2024 तक चलेगा । इस पखवाड़े के मध्य विभिन्न स्थानों की साफ-सफाई के साथ-साथ विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जैसे- विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता बैनर लगाना तथा इसके प्रति लोगों को जागरूक करना, सेनेट्री पैड्स का वितरण, विभिन्न विद्यालयों के स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए निबंध, नारें, चित्रकला  प्रतियोगिताएं आयोजित करना,  स्वच्छता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन, प्लास्टिक थैलियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा जूट थैलों के वितरण हेतु डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा जिससे कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाए । 

इस अवसर पर महाप्रबन्धक (यांत्रिक) श्री एम. के. सिंह, महाप्रबन्धक (पी. एस.पी.) श्री ए.आर. गैरोला, महाप्रबन्धक (पुनर्वास/समन्वय) श्री विजय सहगल, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री संदीप भटनागर, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री डी. पी. पात्रों, अपर महाप्रबंधक (पी. एस. पी. ) श्री एस. के. शाहू, अपर महाप्रबंधक (ओ. एंड एम.) श्री आर. एस. राणा, उप महाप्रबंधक (नियोजन) श्री विपिन सकलानी, उप महाप्रबंधक (बी.आर.एम.) श्री एम. एम. एस. चौहान, प्रबन्धक (जनसम्पर्क) मनबीर सिंह नेगी, श्री दीपक उनियाल, श्री आर. डी. मंमगाई सहित बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!