Ad Image

निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 01 जून 2024 को नई टिहरी में

निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 01 जून 2024 को नई टिहरी में
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जूनून चैरिटेबिल सोसायटी NCR दिल्ली के सहयोग से नव दुर्गा मन्दिर, बौराडी, नई टिहरी में 01 जून 2024, शनिवार को प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर इस शिविर की व्यवस्था नागरिक मंच टिहरी और राज विद्या केन्द्र टिहरी गढ़वाल के द्वारा की जा रही है।

शिविर में 38 विशेषज्ञ डॉक्टर, 35 तकनीशियन, 25 स्वयंसेवक, और 22 ड्राइवर की टीम सेवाएं देंगी। शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण जैसे शुगर, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, लिपिड, बच बी ए-1 सी, ईसीजी, हृदय, लीवर, नस, एंडोस्कोपी, दांत, आंख, नाक, गला, और स्त्री रोग की जांच निःशुल्क की जाएगी। इसके अलावा, एक माह तक की दवाइयाँ, आँखों के चश्में, ऑर्थो का सामान, और मेडिकल टेस्ट भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे।

दिनांक 28.05.2024 तक लगभग 1000 लोगों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है और लगभग 2000 से अधिक रोगियों की आने की सम्भावना है। इस संबंध में, नागरिक मंच और राज विद्या केन्द्र के प्रतिनिधिमंडल ने श्री सुन्दलाल उनियाल की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी टिहरी, मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान टिहरी, पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, प्रधानाचार्य रा.इ. कॉलेज बौराडी, नगर पालिका टिहरी गढ़वाल, और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टिहरी गढ़वाल से मुलाकात कर शिविर के सफल संचालन एवं सहयोग हेतु अनुरोध किया है।

प्रतिनिधिमंडल में श्री जगजीत सिंह नेगी (एडवोकेट एवं मंत्री, नागरिक मंच), कमल सिंह महर, राजेन्द्र असवाल (एडवोकेट), भगवान चन्द रमोला (राज विद्याकेन्द्र), चतर सिंह चौहान, त्रिलोक चन्द रमोला, किशोरी लाल चमोली, और नरोतम जखमोला आदि उपस्थित रहे।

इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories