Ad Image

सुनहरा अवसर: 1 जून को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, जल्दी से करें पंजीकरण

सुनहरा अवसर: 1 जून को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, जल्दी से करें पंजीकरण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । नागरिक मंच नई टिहरी व राजविद्या केंद्र के प्रयास से 1 जून 2024 को नवदुर्गा मंदिर नई टिहरी में जुनून चैरिटेबल सोसाइटी के द्वारा निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 चिकित्सा टीम भाग लेगी, जिसमें 25 विशेषज्ञ चिकित्सक, 40 पैरामेडिकल स्टाफ, और 35 सहायक शामिल होंगे।

नागरिक मंच के अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल व महामंत्री जगजीत सिंह नेगी ने गढ़ निनाद को बताया कि शिविर निःशुल्क टेस्ट, जैसे शुगर, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, लिपिड, एचबीए-1सी, इसीजी (हृदय जांच), पीएफटी (फेफड़ों की जांच), बीएमडी (हड्डियों की जांच), फाइब्रोस्केन (लीवर की जांच), न्यूरोपैथी टेस्ट (नसों की जांच), और एंडोस्कोपी (आमाशय-पेट की जांच) की जाएगी। इसके साथ ही, रोगियों की जांच के लिए विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक, जैसे कार्डियोलाजिस्ट, आर्थोपेडिक, छाती के चिकित्सक, नेफ्रोलाजिस्ट, डेन्टल, बच्चों के चिकित्सक, त्वचा विशेषज्ञ, सर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट, आहार सलाहकार, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट, गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट, और स्त्री रोग विशेषज्ञ भी होंगे।

इस विशाल स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को निशुल्क सेवाएं प्राप्त हों। इसके लिए 6 मई 2024 से 1 जून 2024 को दोपहर 2 बजे तक पंजीकरण खुला रहेगा। इसके अलावा, रोगियों को फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपना पंजीकरण करवाने का विकल्प उपलब्ध है, जिसके लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है: 7895786227, 8979480100, 9410108974, 9410724326, 9759750410, 9411520037, 7895352004। आम जन के साथ ही, सभी जागरूक नागरिकों से नागरिक मंच नई टिहरी अनुरोध करता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर का लाभ उठाएं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories