देश-दुनियाराजनीतिविविध न्यूज़

नहीं रहे समाजवादी मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

Please click to share News

खबर को सुनें
रास्ट्रपति, प्रधानमंत्री , सोनिया गांधी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक। कल सैफई में होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर 2022। समाजवादी पार्टी के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज सुबह 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । वह दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में बीती 02 अक्टूबर से भर्ती थे। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी।

इसके साथ-साथ उनकी किडनी भी सामान्य तौर पर काम नहीं कर रही थी। हालांकि डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया उन्हें बचाने का । लेकिन दवाइयों ने भी उन पर असर करना बंद कर दिया था।

इटावा के सैफई में किसान परिवार में जन्म लेने वाले मुलायम सिंह यादव अखाड़े में दांव लगाते- लगाते सियासी फलक पर छा गए।  24 फरवरी वर्ष 1954 में मात्र 15 वर्ष की आयु में समाजवाद के शिखर पुरुष डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के आह्वान पर नहर रेट आंदोलन में पहली बार जेल गए। वह केके कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए। आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर करने के बाद इंटर कॉलेज में प्रवक्ता बने। फिर त्यागपत्र दिया और अपने गुरु चौधरी नत्थू सिंह की परंपरागत विधानसभा सीट जसवंत नगर से 1967 में पहली बार विधायक बने। इसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे फैसले लिए, जिसकी वजह से उनके न रहने पर भी लोग याद  करेंगे। कल सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!