उत्तराखंडविविध न्यूज़

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश की प्रांतीय बैठक संपन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून 15 मई 2024। आज उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश की एक बैठक प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजय जोशी की अध्यक्षता में संगठन भवन में आयोजित की गई।

ज्ञात हो उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन विगत कई समय से विभाग के राजकीयरण की मांग करता चला रहा है जिसके फलस्वरुप शासन द्वारा एक समिति का गठन किया गया। जिसमें उत्तराखंड जल संस्थान और पेयजल निगम को राजकीय करण होने तक ट्रेजरी से पेंशन एवं वेतन भुगतान हेतु सहमति देने हेतु पत्र प्रेषित किया गया । जिसमें पेयजल निगम ने तो उक्त प्रस्ताव पर अपनी सहमति व्यक्त कर दी है लेकिन उत्तराखंड जल संस्थान के प्रबंधपक्ष ने असहमति जताई है जिससे कर्मचारियों में अत्यंत रोष व्याप्त है । जिसके फलस्वरुप आज बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि आचार संहिता समाप्त होते ही प्रबंधन पक्ष के विरुद्ध आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन द्वारा दिनांक 4 दिसंबर 2023 को प्रबंधन पक्ष को प्रेषित मांग पत्र पर वार्ता के उपरांत जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी उन पर आज तिथि तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके अंतर्गत सेवानिवृत कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड शीघ्र बनने पर भी सहमति थी किंतु उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है । जिससे कि संगठन में अत्यधिक रोष व्याप्त है।

संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री रमेश बिंजोला ने कहा कि आचार संहिता समाप्त होते ही जल संस्थान मुख्यालय पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा एवं अधिकारियों की पोल खोल कार्यक्रम भी किया जाएगा । संजय जोशी प्रांतीय अध्यक्ष, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल द्वारा अपने संबोधन में कहा है कि यदि प्रबंधक पक्ष द्वारा राजकीयरण ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भत्तों के संबंध में शासन द्वारा मांगी गई सूचना कर्मचारी हित में नहीं भेजी गई तो इसके लिए सभी कर्मचारी संगठित होकर प्रबंधक पक्ष के विरुद्ध आंदोलन और तेज कर देगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन पक्ष की होगी ।

वहीं श्याम सिंह नेगी मंडल अध्यक्ष, रमेश आर्य कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष एवं शिशुपाल रावत मंडल महामंत्री द्वारा अपने संबोधन में कहा है कि प्रबंधक कक्ष द्वारा कर्मचारी संगठन के मांग पत्र को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। प्रबंधक पक्ष कर्मचारियों की मांगों के प्रति उदासीन रवैया अपना रहा है ।

बैठक में संदीप मल्होत्रा मीडिया प्रभारी, लाल लाल सिंह रौतेला प्रांतीय कोषाध्यक्ष, श्री प्रेम सिंह रावत आशीष तिवारी शिव प्रसाद शर्मा धूम सिंह सोलंकी रणवीर सिंह पवार रमेश चंद्र शर्मा जीवानंद भट्ट पुरनचंद जोशी महेश सिंह नंदकिशोर तिवारी संजय कुमार सुभाष सलोत्रा अनिल भट्ट प्रेम नेगी डालाराम धन सिंह चौहान मेहर सिंह निशुशर्मा राजकुमार अग्रवाल सुरेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह राम प्रसाद चंदोला हरि सैनी विकास तोमर कमलेश्वर पेटवाल आदि ने प्रतिभा किया ।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!