उत्तराखंडविविध न्यूज़

देहरादून में “Driving Governance with Digital Tools and Technologies” पर एक दिवसीय कार्यशाला

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून, 11 अगस्त । राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), उत्तराखण्ड द्वारा “Driving Governance with Digital Tools and Technologies” विषय पर एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन होटल रमाडा में किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन उत्तराखण्ड के आईटी सचिव श्री नितेश कुमार झा ने किया। उन्होंने कहा कि आम जनता तक सूचना प्रौद्योगिकी के लाभ को अधिकतम पहुँचाने के लिए राज्य के सभी विभागों को एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ़्टवेयर एवं डिजिटल टूल्स का व्यापक उपयोग करना चाहिए।
एनआईसी मुख्यालय के उप महानिदेशक श्री आई.पी.एस. सेठी ने संस्थान की प्रमुख परियोजनाओं का संक्षिप्त परिचय दिया, जबकि राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने CollabFiles, Sandes, GOV.IN Secure Intranet, eTaal, NAPIX, GovDrive जैसे प्रमुख कॉमन ऑफिस टूल्स और पोर्टल्स के उपयोग एवं लाभ गिनाए।
कार्यशाला में कोषागार, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, जेडएसआई, सर्वे ऑफ इंडिया, राजभवन, सीपीडब्ल्यूडी, मुख्य निर्वाचन कार्यालय, विद्यालयी शिक्षा, परिवहन, शहरी विकास, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, उरेडा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!