सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान इस प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई की कार्यक्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश
टिहरी गढ़वाल, 11 जून, 2024। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी और परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण टिहरी गढ़वाल विवेक उपाध्याय ने ग्राम पंचायत मयकोट, विकास खंड भिलंगना में स्वजल परियोजना और जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित विकास खंड स्तरीय प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने चालू हालत में कॉम्पेक्टर को देखा और सेग्रीगेशन सेंटर में आ रहे सूखे कचरे को कॉम्पैक्ट कर कचरे की बेल बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया।
कॉम्पैक्टर ऑपरेटर ने जानकारी दी कि सैग्रीगेशन शेड में कचरे की मात्रा कम होने के कारण बेल बनाने में अधिक समय लग रहा है, और कॉम्पेक्टर अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य नहीं कर पा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड स्तरीय अधिकारियों और जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास खंड भिलंगना की जनता को कचरे को पृथक कर ग्राम पंचायत स्तरीय कचरा एकत्रीकरण केंद्र तक पहुंचाने के लिए जागरूक करें। इससे ग्राम पंचायत की स्वच्छता में वृद्धि होगी और कॉम्पेक्टर यूनिट का पूर्ण सदुपयोग हो सकेगा।