रामझूला नाव घाट पर डूबा व्यक्ति, एसडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी
ऋषिकेश 29 जून । हरियाणा से घूमने आए छह दोस्तों के साथ पहुंचे एक व्यक्ति के रामझूला नाव घाट पर डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की डीप डाइविंग टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
डूबे व्यक्ति का नाम नरेश (35 वर्ष) पुत्र बलदेव सिंह है, जो हरियाणा के जींद जिले के ग्राम करौंदा कला थाना नरवाना का निवासी है। डूबने की घटना के बाद नरेश के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल से पशुलोक बैराज तक सर्च ऑपरेशन चला रही है। यह पूरा क्षेत्र थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत आता है, जहां घटना घटी है।
डूबने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए हैं। एसडीआरएफ के जवान पूरी तत्परता के साथ नरेश की खोज में लगे हुए हैं।
*Update* एसडीआरएफ टीम को सर्चिंग के दौरान पशुलोक बैराज में दो अज्ञात पुरुषों के शव मिले हैं। टीम ने दोनों शवों को बैराज चैनल से निकाल कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। शव काफी पुराने प्रतीत होते हैं, और शिनाख्त के लिए सभी थानों को सूचित कर दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए बने रहें।