नशे के विरुद्ध जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित
टिहरी गढ़वाल 29 जून । नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत अम्बेडकर छात्रावास एस. सी/एस. टी में भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता, शपथ आदि जनजागरुकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
छात्रावास के अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल द्वारा नशा के द्वारा समाज पर किस प्रकार के गलत प्रभाव पड़ रहे हैं’, की जानकारी दी गयी । प्रतियोगिता के मौके पर डा.रीना द्वारा ड्रग्स, तंबाकू, शराब के नशे एवं उसके दुष्प्रभाव एवं समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान द्वारा बच्चों को इस बुरी संगत से दूर रहने की सलाह दी गई। चौकी इंचार्ज दिनेश वल्लभ जी द्वारा नशे के दुष्प्रभावो पर विस्तृत जानकरी दी गयी।
इस मौके पर डा. रीना, चौकी इंचार्ज दिनेश वल्लभ, विनोद कुमार (वरिष्ठ सहायक), मयंक थपलियाल (सहायक समाज कल्याण अधिकारी), रोशन लाल जी, खुशीलाल जी आदि उपस्थित थे।