रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त, 8 मृतक, 14 घायल
रुद्रप्रयाग में एक टेम्पो ट्रेवलर दुर्घटना का मामला सामने आया है। सूचना के अनुसार, रैतोली के पास सुबह 11:30 बजे एक टेम्पो ट्रेवलर खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची।
दुर्घटना में कुल 22 लोगों के होने की संभावना जताई गई है, जिसमें से 14 लोग घायल हैं और 8 लोगों की मौत हो चुकी है। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस हादसे की विस्तृत जानकारी और अधिकृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम घटना स्थल पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है।
अपडेट– 7 घायलों को एयर लिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया है जिनमें 2 ने दम तोड़ दिया है।अब मृतकों की संख्या 10 हो गयी है।
Skip to content
