जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गौ संरक्षण और हरेला पर्व की तैयारियों पर समीक्षा बैठक आयोजित
टिहरी गढ़वाल, 16 जुलाई 2024। सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय गौ संरक्षण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन गोसदनों/गौशालाओं का बजट आंवटित हो चुका है, उनके निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जाए।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी ने बताया कि उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड से सात गोसदनों/गौशालाओं को 55.92 लाख रुपये का बजट आंवटित हुआ है। नवीन गोसदन श्रीराम गोसदन ट्रस्ट को राजकीय मान्यता हेतु अनुमोदन भी प्रस्तावित किया गया है।
बैठक में हरेला पर्व की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि 16 जुलाई को वन विभाग द्वारा हरेला उत्सव का आयोजन चम्बा नई टिहरी रोड पर किया जाएगा। विभिन्न विकासखंडों में भी फलदार पौधों के रोपण की योजना बनाई गई है, जिससे गांववालों को आर्थिक लाभ मिल सके।
हरेला पर्व पर जनपद में 50% पौधे फलदार और चारा प्रजाति के होंगे। वृक्षारोपण के लिए विभिन्न विभागों को लक्ष्य दिया गया है। मोटर मार्गों के किनारे बांस के पौधे रोपित कर प्राकृतिक क्रैश बैरियर बनाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लम्बित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को आगुन्तक रजिस्टर मेंटेन करने और शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन पर ऑनलाइन पंजीकृत करने को कहा।
बैठक में डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।