राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में “हरेला पखवाड़ा” पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
रुद्रप्रयाग 19 जुलाई 2024 । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में “हरेला पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत नमामि गंगे इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलीप सिंह बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए “एक वृक्ष मां के नाम” के संदेश से अवगत कराया तथा कहा कि आप सभी अपने पूर्वजों के नाम से एक पेड़ अवश्य लगाएं तथा उसके संरक्षण का संकल्प लें।
नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ. ममता भट्ट ने छात्रों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने, अपने निवास स्थान के आसपास पेड़ लगाने एवं उनका संरक्षण करने हेतु प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृहद स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ. तनुजा मौर्य, डॉ. ममता थपलियाल, डॉ. कनिका बड़वाल, डॉ. संदीप शर्मा, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विष्णु कुमार शर्मा, डॉ. सुखपाल सिंह रौतेला, कर्मचारी गीता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।