DM और SSP टिहरी ने आपदा प्रबंधन केंद्र के निरीक्षण में अनुपस्थित महिला आरक्षी को निलंबित किया
टिहरी गढ़वाल, 6 जुलाई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने आपदा प्रबंधन केंद्र टिहरी में स्थापित इंटेलीजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में चल रहे आपदा सीजन के दौरान जनपद में यातायात संचालन और सड़क मार्गों की स्थिति की निगरानी करना है। इंटेलीजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर यातायात व्यवस्था की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई।
निरीक्षण के दौरान, DM और SSP ने पाया कि उक्त कन्ट्रोल सेंटर में नियुक्त एक महिला आरक्षी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थी। इस गैरहाजिरी को गंभीरता से लेते हुए, SSP टिहरी ने उस महिला आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह कार्रवाई दर्शाती है कि टिहरी गढ़वाल प्रशासन आपदा प्रबंधन और यातायात व्यवस्था के प्रति कितनी सतर्क और संवेदनशील है। प्रशासन की यह तत्परता आपदा सीजन के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और सुचारू यातायात संचालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।