अपर उपनिरीक्षक सुभाषवर्मा और अनुचर दीप सिंह पुन्डीर को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई
टिहरी गढ़वाल, 31 जुलाई 2024। आज दिनांक 31 जुलाई 2024 को टिहरी गढ़वाल पुलिस परिवार ने अपर उप-निरीक्षक सुभाषवर्मा और अनुचर दीप सिंह पुन्डीर को उनकी अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल, नवनीत भुल्लर और क्षेत्राधिकारी टिहरी की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय सभागार में एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
सुभाष वर्मा का सेवाकाल:
सुभाषवर्मा ने 7 दिसंबर 1984 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर अपनी सेवाएँ शुरू की थीं। उनकी दीर्घकालीन, स्वच्छ और सराहनीय सेवा के आधार पर उन्हें 12 जनवरी 2011 को हेड कांस्टेबल (स0पु0) के पद पर पदोन्नति मिली। इसके बाद, 17 नवंबर 2022 को उन्हें अपर उप-निरीक्षक (उ0नि0) के पद पर पदोन्नत किया गया। सुभाष वर्मा ने अपने 39 वर्ष 7 माह के लंबे सेवाकाल के दौरान जनपद पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार में भी नियुक्ति पाई। आज, 31 जुलाई 2024 को, वे अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
दीप सिंह पुन्डीर का सेवाकाल:
दीप सिंह पुन्डीर ने 8 अगस्त 1984 को पुलिस विभाग में अनुचर के पद पर अपनी सेवाएँ प्रारंभ की थीं। उन्होंने अपने 39 वर्ष 11 माह के दीर्घकालीन सेवाकाल के दौरान टिहरी गढ़वाल में कार्य किया और आज, 31 जुलाई 2024 को, वे अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
विदाई समारोह:
विदाई समारोह में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी ने दोनों सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को पुलिस स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने उन्हें सपरिवार स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर निःसंकोच अवगत कराने का आश्वासन दिया गया।
समारोह में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चंबा, निरीक्षक वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी ने अपने साथियों को उनके दीर्घकालीन योगदान के लिए भावभीनी विदाई दी।