टिहरी “किताब कौथीग” की तैयारियों पर बैठक कल
टिहरी गढ़वाल 16 जुलाई। टिहरी में “किताब कौथीग” के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण तैयारियों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई गई है। यह बैठक कल, 17 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बौराडी में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में टिहरी के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें आपकी उपस्थिति अपेक्षित है।
क्रिएटिव उत्तराखंड भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से जानकारी दी गई है कि बैठक का उद्देश्य “किताब कौथीग” के सफल आयोजन के लिए एक स्थानीय आयोजन समिति का गठन करना है। इसके साथ ही, 20 और 21 जुलाई 2024 को नगर पालिका परिषद सभागार और परिसर में होने वाले इस आयोजन की अब तक की तैयारियों से आपको अवगत कराना और आपके आवश्यक सुझाव लेना भी शामिल है। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी और आयोजन की बेहतरी के लिए आपके महत्वपूर्ण सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी।
कृपया सुनिश्चित करें कि आप कल 11 बजे बालिका इंटर कॉलेज, बौराडी के सभागार में उपस्थित हों। अन्य जानकारी और बिंदुओं पर चर्चा कल की जाएगी।