Ad Image

फायर सर्विस अल्मोड़ा द्वारा किया गया राहत व रेस्क्यू कार्य

फायर सर्विस अल्मोड़ा द्वारा किया गया राहत व रेस्क्यू कार्य
Please click to share News

अल्मोड़ा 9 जुलाई 2024। आज प्रातः फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि घनेली के पास ग्राम-जोश्याना में मकान के टूटने से गायें मलबे में दब गई हैं। सूचना मिलते ही, अग्निशमन अधिकारी श्री महेश चंद्र के निर्देशन में फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचकर पाया गया कि ग्राम जोश्याना में श्री पूरन चंद जोशी के मकान के टूटने से 4 गायें मलबे में दब गई थीं। टीम ने बिना देर किए राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया। मलबे में दबे हुए जानवरों को सुरक्षित निकालने के लिए फायर सर्विस टीम ने अत्यधिक सावधानी और कुशलता से काम किया।

  • टीम ने सबसे पहले मलबे के आस-पास की जगह को सुरक्षित किया ताकि और नुकसान न हो।
  • विशेष उपकरणों और अपनी अनुभव का उपयोग करके, टीम ने मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया।
  • सभी 4 गायों को सकुशल मलबे से बाहर निकाल लिया गया और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई।

राहत कार्य में टीम में फायर चालक मुकेश सिंह फायरमैन: प्रकाश पांडे, खुशाल भारती, देवेंद्र गिरी व रिटायर्ड फायरमैन: दीपक सिंह, जीवन जोशी शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories