ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में ‘हरेला पखवाड़ा’ के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 16 जुलाई। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग, (टिहरी गढ़वाल) में आज ‘राज्य स्वच्छ गंगा मिशन’ ‘जल शक्ति मंत्रालय’ भारत सरकार के तत्त्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम, पर्यावरण प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्त्वाधान में “हरेला पखवाड़ा” (16 -23 जुलाई 2024) में “वृक्षारोपण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत इमली, बांज, आंवला, जामुन, तेजपत्ता इत्यादि पेड़ लगाये गए।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 अर्चना धपवाल ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि ‘हरेला’ एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जो हमें पेड़ पौधों के संरक्षण हेतु प्रेरित करता है। इस दिन केवल वृक्षारोपण करना ही काफी नही होगा अपितु उनकी सुरक्षा करना भी हमारा दायित्व बनता है। प्राचार्य के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवम कर्मचारियों ने एक वृक्ष लगाया और उसको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी ली। महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ0 सुबोध कुमार (नोडल अधिकारी नमामि गंगे कार्यक्रम), डॉ दिनेश कुमार टम्टा (कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई), डॉ. रंजू उनियाल और डॉ0 रश्मि (सदस्य इको क्लब/पर्यावरण प्रकोष्ठ), डॉ0 शीतल (संयोजक मीडिया समिति) डॉ. दिनेश सिंह नेगी (सदस्य अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन), डॉ सृजना राणा (सदस्य जल संरक्षण और संवर्धन समिति) के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी अर्जुन , नरेन्द्र सिंह , विक्रम सिंह, रवि प्रकाश ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।