Ad Image

बाल व्यास श्री प्रमोद चमोली की कथा सुनने उमड़ी भीड़: माता दक्षिण काली डोली नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

बाल व्यास श्री प्रमोद चमोली की कथा सुनने उमड़ी भीड़: माता दक्षिण काली डोली नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध
Please click to share News

गोपेश्वर 2 अगस्त 2024। गोपेश्वर में चल रही शिव महापुराण कथा के 8वें दिन भक्तों की भारी भीड़ इस अद्वितीय अध्यात्मिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए उमड़ पड़ी। कथा वाचक बाल व्यास श्री प्रमोद चमोली जी की मधुर वाणी से कथा श्रवण करते हुए भक्तजन दिव्यता का अनुभव कर रहे हैं। इस पावन कथा में शिव महापुराण के रहस्यमयी और अद्भुत प्रसंगों का वर्णन किया जा रहा है, जो उपस्थित श्रद्धालुओं के मन को शांति और ज्ञान से भर रहा है।

कथा के दौरान माता दक्षिण काली की डोली का विशेष नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डोली के नृत्य को देखकर भक्तजन आनंदित हो उठे और वातावरण में एक अलौकिक ऊर्जा का संचार हुआ।

यह धार्मिक आयोजन गोपेश्वर में स्थित स्थान -मां नन्दा देवी मंदिर पटियालधार में किया जा रहा है, जहां हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories