डीएम के निर्देश पर आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भूगर्भीय निरीक्षण शुरू
टिहरी गढ़वाल, 23 अगस्त 2024। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भूगर्भीय निरीक्षण शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। इस निरीक्षण का उद्देश्य प्रभावित क्षेत्रों में संभावित खतरों का आकलन करना और उचित कदम उठाना है।
भूवैज्ञानिक टीम ने तहसील घनशाली के घुत्तू क्षेत्र में तहसील प्रशासन के साथ मिलकर भूगर्भीय निरीक्षण की शुरुआत की। शुक्रवार को इस प्रक्रिया के तहत सबसे पहले ग्राम रानीढांग के तोक अयार गला में निरीक्षण किया गया। भूवैज्ञानिक प्रदीप कुमार, जो इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, ने बताया कि यह निरीक्षण नायब तहसीलदार महेशा शाह और प्रभावित ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।
प्रदीप कुमार ने आगे जानकारी दी कि अन्य प्रभावित ग्रामों का भूगर्भीय निरीक्षण कल से प्रारंभ किया जाएगा। यह कदम आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य में आपदाओं के संभावित खतरों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस निरीक्षण के परिणामस्वरूप उन्हें भविष्य में अधिक सुरक्षा और सहायता प्राप्त होगी।