महाविद्यालय देवप्रयाग में हर घर तिरंगा और नशा मुक्ति अभियान के तहत तिरंगा यात्रा और शपथ ग्रहण का आयोजन

महाविद्यालय देवप्रयाग में हर घर तिरंगा और नशा मुक्ति अभियान के तहत तिरंगा यात्रा और शपथ ग्रहण का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 12 अगस्त 2024। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ और ‘नशा मुक्ति अभियान’ के तहत तिरंगा यात्रा, तिरंगा संगीत, और एंटी ड्रग शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार द्वारा तिरंगा यात्रा का संचालन किया गया, जिसमें छात्रों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद, हर घर तिरंगा समिति की संयोजक डॉ. लीना पुंडीर ने तिरंगा संगीत कार्यक्रम का संचालन किया, जिसमें तबला, हारमोनियम आदि वाद्य यंत्रों की धुन पर देशभक्ति गीतों का गायन किया गया।

महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत एंटी ड्रग समिति के नोडल अधिकारी डॉ. आदिल कुरैशी ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन किया और नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई। इस आयोजन में डॉ. एम.एन. नौडियाल, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. पारूल रतूड़ी, डॉ. शीतल वालिया, डॉ. मोहम्मद इलियास, डॉ. अमित कुमार, डॉ. दिनेश नेगी, डॉ. रंजू उनियाल, डॉ. सृजना राणा, डॉ. रश्मि सहित कई अन्य संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम ने महाविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों के बीच देशभक्ति और नशा मुक्त समाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories