उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

गंगोत्री व यमुनोत्री मार्गों का सचिव ने किया निरीक्षण, सुरक्षा और गुणवत्ता पर दिया जोर

Please click to share News

खबर को सुनें

उत्तरकाशी, 02 मई 2025 । लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने गंगोत्री धाम व यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। 1 मई को गंगोत्री मार्ग का भ्रमण करने के बाद 2 मई को उत्तरकाशी स्थित विश्राम गृह में पत्रकारों से वार्ता की।

डॉ. पाण्डेय ने बताया कि गंगोत्री मार्ग पर सुरक्षा से जुड़े अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष कार्य तेज़ी से पूरे किए जा रहे हैं। सीमा सड़क संगठन द्वारा रिसरफेसिंग व पेचवर्क कार्य भी शीघ्र पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर 5 प्रस्तावित पैकेज में से 3 को वन विभाग से मंज़ूरी अंतिम चरण में है।

सचिव ने अधिकारियों को सभी कार्यों में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपयोग करने के निर्देश दिए। यमुनोत्री मार्ग का भी निरीक्षण किया जाएगा। पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक चौड़ीकरण कार्य जल्द शुरू होगा। साथ ही, सिल्क्यारा टनल में ब्रेकथ्रू हो चुका है और अगले वर्ष तक यातायात संचालन का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान एडीएम पी.एल. शाह, एसडीएम शालिनी नेगी, अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती और तहसीलदार सुरेश सेमवाल मौजूद रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!