Ad Image

नेत्र चिकित्सा शिविर में 175 लोगों का पंजीकरण, 67 का होगा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

नेत्र चिकित्सा शिविर में 175 लोगों का पंजीकरण, 67 का होगा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 26 अक्टूबर 2024 । हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली, पौड़ी द्वारा सेवा भारती टिहरी गढ़वाल के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती के अनुरोध पर नगर पंचायत गजा के बारातघर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक क्षेत्र की धार अकरिया, क्वीली, कुजणी और मखलोगी पट्टी से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

शिविर में कुल 175 महिलाओं और पुरुषों ने पंजीकरण कराया और अपनी नेत्र समस्याओं का परीक्षण करवाया। हंश फाउंडेशन अस्पताल के डॉ. रोहित ने बताया कि परीक्षण के दौरान 67 लोगों में मोतियाबिंद का पता चला, जिनका निशुल्क ऑपरेशन आगामी 5 नवंबर को किया जाएगा। इन मरीजों को दो बसों के माध्यम से गजा से सतपुली अस्पताल ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के बाद वापस गजा पहुँचाया जाएगा। मरीजों के लिए यात्रा और ऑपरेशन की सभी सेवाएं पूरी तरह निशुल्क रहेंगी।

शिविर के कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार ने जानकारी दी कि शिविर के दौरान 60 लोगों को चश्मे और 72 लोगों को दवाइयाँ वितरित की गईं। पंजीकरण प्रक्रिया का संचालन प्रवीन कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने बताया कि शिविर में 105 महिलाएं शामिल रहीं।

इस शिविर के सफल आयोजन में नगर पंचायत गजा की निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती, सेवा भारती के राजेंद्र सिंह खाती, भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत, बीर सिंह असवाल, और युवा मोर्चा के शैलेंद्र सिंह चौहान का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा जगतराम विजल्वाण, मान सिंह चौहान, गुमान सिंह, दिलवीर सिंह रावत, वगवाल्या सिंह असवाल, कृष्णा देवी, मुन्नी देवी और संगीता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

इस सफल नेत्र शिविर के माध्यम से हंश फाउंडेशन ने समुदाय को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सराहनीय योगदान दिया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories