Ad Image

जाखणीधार ब्लॉक में खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित

जाखणीधार ब्लॉक में खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 अक्टूबर। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार की पहल पर आयोजित जाखणीधार ब्लॉक की खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज, बडकोट में दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि सुनीता देवी ने संस्कृत भाषा को सभी भाषाओं की जननी बताते हुए इसके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विजेता टीमों को नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के समूह गान कनिष्ठ वर्ग में राउमा लामरीधार प्रथम, जीआईसी वीरेंद्रकोट द्वितीय और जीआईसी बड़कोट तृतीय रहा। प्रथम विजेता अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इस अवसर जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भट्ट, प्रतियोगिता संयोजक मंत्री प्रसाद सेमवाल, जीआईसी बडकोट के प्रधानाचार्य जयप्रकाश डबराल, जीआईसी चंदेश्वरसैंण के यशवंत नौटियाल, शिक्षक संघ के अध्यक्ष रजनेश नौटियाल ,ब्लॉक मंत्री कुशाल सिंह बगियाल आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories