ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक में ग्रामीण विकास को लेकर चर्चा
टिहरी गढ़वाल, 17 अक्टूबर 2024 । गुरुवार को ग्राम पंचायत जखाणा, विकास खंड भिलंगना में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास को गति देने के लिए गांवों की विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिस प्रकार जिला योजना समिति जनपद स्तर पर विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित करती है, उसी प्रकार ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी की खुली बैठक के माध्यम से गांव की आवश्यकताओं और योजनाओं को शामिल कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि विकास की इन योजनाओं में महिलाओं के लिए भी विशेष प्रावधान सुनिश्चित किए गए हैं, ताकि गांवों के हर वर्ग का समान रूप से उत्थान हो सके।
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगें जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत कीं। मुख्य मांगों में कनेक्टिविटी सुधार हेतु मोबाइल टावर लगाने, आपदा के समय नदी कटान से होने वाली क्षति को नियंत्रित करने के लिए सिंचाई विभाग से बाढ़ नियंत्रण कार्य करवाने, और बासर नहर की मरम्मत शामिल थीं। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इन मांगों पर शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर डीपीआरओ एम.एम. खान, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह, ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह सजवाण, पंचायत से जुड़े विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।