राजकीय पॉलीटेक्निक पौड़ी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य समापन
पौड़ी, 26 अक्टूबर: राजकीय पॉलीटेक्निक पौड़ी में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आज सफल समापन हुआ। इस आयोजन की शुरुआत प्रधानाचार्य श्री अभिनव थपलियाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। उन्होंने छात्रों को खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र आर्यन रौथान और छात्रा नीता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में श्री सोमनाथ टोडरिया, श्रीमती कुसुम, श्री विजय कुमार, श्री अमरीश सैनी, श्री दीपक, सुश्री बेबी मेवाड़, श्री दिनेश बेलवाल और अन्य समस्त संस्था कार्मिकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई देते हुए प्रधानाचार्य श्री थपलियाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं और ऐसे प्रयासों को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।