न्यू टिहरी प्रेस क्लब में एसएसपी आयुष अग्रवाल का भव्य सम्मान समारोह
- दीपावली के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा और गश्त
- पुलिस-मीडिया समन्वय से शांति और व्यवस्था को मिलेगी मजबूती
- भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी थानों को निर्देश
टिहरी गढ़वाल 29 अक्टूबर 202र। आज न्यू टिहरी प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री शशि भूषण भट्ट और महामंत्री गोविन्द पुंडीर समेत सभी पत्रकारों ने एसएसपी को बुके, शॉल, और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका माल्यार्पण किया। इस अवसर पर क्लब महामंत्री ने वर्षभर प्रेस क्लब द्वारा की गई प्रमुख गतिविधियों और उपलब्धियों से एसएसपी को अवगत कराया। अध्यक्ष श्री भट्ट ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए मीडिया और पुलिस के बीच आपसी समन्वय को महत्वपूर्ण बताया।
अपने संबोधन में एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि दीपावली का त्योहार शुरू हो चुका है, और इसे ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी थानों और चौकियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भाईचारा और सौहार्द के वातावरण को बनाए रखा जा सके। पर्व के दौरान बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि त्योहारों के दौरान अपराधों को रोकने के लिए पुलिस निरंतर निगरानी कर रही है, विशेषकर चोरी, जालसाजी, और अवैध गतिविधियों पर।
एसएसपी ने अपने संबोधन में मीडिया की भूमिका को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस और मीडिया के बीच मजबूत समन्वय जरूरी है। उन्होंने कहा, "मीडिया समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सशक्त माध्यम है, और इसका सहयोग पुलिस को शांति और व्यवस्था बनाए रखने में मदद करता है।" उन्होंने स्थानीय मीडिया के सहयोग की सराहना की और इसे समाज में शांति और कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक बताया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष और महामंत्री ने इस अवसर पर एसएसपी का धन्यवाद किया और समाज में मीडिया और पुलिस के साझे प्रयासों की चर्चा की।
एसएसपी ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज में आपसी विश्वास और सौहार्द को प्रोत्साहित करना भी है।” उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर स्थिति में मदद के लिए उपलब्ध रहेगी।