Ad Image

डेंगू और मलेरिया उन्मूलन में जुटा स्वास्थ्य विभाग

डेंगू और मलेरिया उन्मूलन में जुटा स्वास्थ्य विभाग
Please click to share News

देहरादून 01 अक्टूबर 2024। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दिनों मलेरिया और डेंगू के खात्मे के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क और जागरूकता अभियान चला रही है। जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के लक्षणों और घरेलू उपचार की जानकारी दी जा रही है।

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की टीम ने सोमवार को नेशविला रोड क्षेत्र के पथरिया पीर और बद्रीनाथ कॉलोनी का निरीक्षण किया, जहां एक डेंगू रोगी मिला। फिलहाल वह जिला चिकित्सालय देहरादून में भर्ती है और उसकी स्थिति सामान्य है।

टीम ने डेंगू प्रभावित घर के आसपास के घरों में डेंगू लार्वा का सर्वे और सोर्स रिडक्शन (मच्छरों के प्रजनन स्रोतों का नाश) किया। निरीक्षण के दौरान कुछ घरों में फ्रिज और कूलर आदि में मच्छरों का लार्वा पाया गया, जिसे तत्काल नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही, टीम ने लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी और पंपलेट वितरित किए। नगर निगम को संबंधित क्षेत्रों में कीटनाशक का छिड़काव और फॉगिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस अभियान में जिला सर्विलांस अधिकारी, एपिडेमियोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, आशा वर्कर और वॉलंटियर्स शामिल थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories