आयुर्वेदिक अस्पताल में मनायी गयी भगवान धन्वंतरि जयंती
रिपोर्ट- सो.ला.सकलानी’निशांत’।
टिहरी गढ़वाल 29 अक्टूबर 2024 । राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चंबा में धनतेरस के अवसर पर भगवान धन्वंतरि की जयंती धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाई गई। दीप प्रज्वलन के बाद धन्वंतरि जी के चित्र पर माल्यार्पण, धन्वंतरि की स्तुति की गई तथा वैदिक मित्रों का उच्चारण किया गया। निकटवर्ती वी सी गबर सिंह नेगी पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल में क्षेत्र के अनेक व्यक्ति, डॉक्टर- कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद और स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सोमवारी लाल सकलानी ने भगवान धन्वंतरि, समुद्र मंथन, उत्पन्न रत्नों, चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान,धनतेरस, दीपोत्सव आदि पर प्रकाश डाला। डॉक्टर संदीप कुमार कटियार ने भगवान धन्वंतरि जी के योगदान और आयुर्वेद के जनक के रूप में उन्हे स्मरण किया। समुद्र मंथन के बाद 14 रत्नों में भगवान धन्वंतरि एक थे जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। उन्ही की शिष्य पीढ़ी में सुश्रुत जैसे महान शल्य चिकित्सक हुए जिन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए मानवता का उपकार किया। धनतेरस के पावन पर्व पर वक्ताओं ने कहा की त्यौहार खुशियों का होता है और खुशियों को मनाने के अनेक तरीके हैं। बच्चों को कहा कि व्यक्तिगत और सामूहिक स्वच्छता का ध्यान रखा जाए। त्यौहार के अवसर पर खान-पान और शारीरिक सुरक्षा का भी ध्यान रखें। दीपावली के अवसर पर प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं का परहेज करें। स्कूली बच्चों के लिए अस्पताल की ओर से जलपान का भी उचित प्रबंध किया गया। इस मौके पर गबर सिंह स्कूल के मैनेजर आर.एस.नेगी,प्रधानाध्यापक लोकेन्द्र उनियाल,प्रधान अतुल उनियाल, डा.विभा भूषण, अरबिंद सेमवाल, सुरजीत चौहान, जितेंद्र पुंडीर, प्रियंका राजपूत,हरीश भट्ट, आरती आदि उपस्थित थे।