मंत्री ने योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने पर दिया जोर
पौड़ी गढ़वाल | 17 अक्टूबर 2024। उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकासखंड थलीसैण के कैन्यूर गांव में बहुउद्देशीय शिविर और जनता दरबार में हिस्सा लिया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचाई जाए ताकि लोग समय पर लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया और ईको पार्क, सोलर और स्ट्रीट लाइट, तथा नगर पंचायत प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। उन्होंने पुलिस थाना भवन का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
मंत्री ने थलीसैंण में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिनमें विद्यालयों का सौंदर्यीकरण, रेन शेल्टर और यात्री शैड का निर्माण शामिल है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, और अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।