Ad Image

आदमखोर गुलदार की तलाश में पांचवे दिन भी जारी अभियान, शिकारी दल तैनात

आदमखोर गुलदार की तलाश में पांचवे दिन भी जारी अभियान, शिकारी दल तैनात
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 अक्टूबर 2024 । हिंदाव पट्टी क्षेत्र में आदमखोर गुलदार की बढ़ती गतिविधियों के बाद टिहरी वन प्रभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने या नष्ट करने के प्रयास लगातार जारी हैं। क्षेत्र में गुलदार के हमलों से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर प्रभागीय वनाधिकारी पुनीत तोमर ने बताया कि वन विभाग अपने सभी संसाधनों के साथ मुस्तैदी से काम कर रहा है।

तोमर ने बताया कि क्षेत्र में लगाए गए कैमरा ट्रैप में गुलदार की गतिविधियां दर्ज की गई हैं, और कई स्थानों पर पगमार्क भी मिले हैं। ग्रामीणों द्वारा भी समय-समय पर गुलदार की उपस्थिति की सूचना मिल रही है, जिससे हमलावर गुलदार की पहचान के प्रयास जारी हैं। इसके साथ ही, ड्रोन की सहायता से गुलदार की वास्तविक स्थिति और संभावित ठिकानों को चिन्हित किया जा रहा है।

वन विभाग ने सुरक्षा के तहत मचान स्थापित किए हैं, और शिकारी दलों के साथ गश्ती दल भी तैनात किए गए हैं ताकि हमलावर गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके या स्थिति बिगड़ने पर उसे नष्ट किया जा सके।

ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वन विभाग ने जन-जागरूकता कार्यक्रम भी शुरू किए हैं, जिनमें लोगों को सचेत रहने और संभावित खतरे से निपटने के उपायों की जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि गुलदार की समस्या का समाधान नहीं हो जाता।

वन विभाग की टीम पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है, लेकिन गुलदार की चपलता और इलाके की चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है और कहा गया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें।

Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories