Ad Image

ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में रसायन विज्ञान में कैरियर निर्माण पर कार्यक्रम संपन्न

ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में रसायन विज्ञान में कैरियर निर्माण पर कार्यक्रम संपन्न
Please click to share News

देवप्रयाग, 25 अक्टूबर 2024: ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में आज कैरियर काउंसलिंग समिति द्वारा “रसायन विज्ञान विषय में कैरियर निर्माण की संभावनाएं” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. अर्चना धपवाल ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत समिति संयोजक डॉ. अदिल कुरैशी (असिस्टेंट प्रोफेसर, जंतु विज्ञान) ने की। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में समय-समय पर छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन मिल सके।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. इलियास (असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान) ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने रसायन विज्ञान की बुनियादी से लेकर उन्नत स्तर की जानकारी साझा की और बताया कि इस विषय में गहन समझ न केवल सरकारी बल्कि निजी क्षेत्र में भी बेहतरीन करियर अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि रसायन विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षण, रिसर्च, ओएनजीसी, उच्च शोध संस्थान, सीमेंट और टेक्सटाइल उद्योग, पेंट उद्योग, बायोकेमिकल, फार्मास्युटिकल, क्रिस्टोग्राफी, तथा केमिकल साइंटिस्ट जैसे विविध अवसर उपलब्ध हैं।

डॉ. इलियास ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि रसायन विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन से वे अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ. अदिल कुरैशी ने कहा कि महाविद्यालय में अनुभवी प्राध्यापक मौजूद हैं, जो विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं और छात्रों को इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में समिति सदस्य डॉ. रंजू उनियाल और डॉ. रश्मि के साथ अन्य प्राध्यापक डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. पारुल रतूड़ी और डॉ. संजीव कुमार भी उपस्थित रहे। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री दीपक चौहान और श्री दिनेश बलूनी ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories