विविध न्यूज़

टिहरी जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में खेल महाकुंभ का आगाज

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 10 दिसंबर 2019

जौनपुर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने ब्लाक खेल महाकुंभ की प्रतियोगिता का शुभारंभ राइंका थत्यूड़ में किया। विभिन्न न्याय पंचायतों व विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं मे दमखम दिखाया।

प्रतियोगिता की अंडर-12 की 60 मी. दौड़ में संदीप राणा, प्रियांशु पंवार, आलोक कुमार, बालिका वर्ग मे रवीना, रिया रमोला, मोनिका, 200 मी. में रवीना, आंचल, कल्पना, क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 

इस मौके पर जसवीर रावत, सुमन भारती, आरती नेगी, पंकज कुमार, कमल पुण्डीर, देवेन्द्र रावत, दिनेश बिष्ट, विनोद नेगी, एसके सहगल, सुनील चौहान, कुलवीर रावत आदि मौजूद रहे।

चंबा और नरेन्द्रनगर ब्लॉक में खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताओं का आयोजन

सोमवार को खेल महाकुंभ के तहत श्रीदेव सुमन राइंका चंबा के प्रांगण में अंडर-12 बालक-बालिका वर्ग में दो सौ मीटर दौड़ में केशर नेगी, मंदीप नेगी, गौरव डबराल, सिमरन, प्रीति, दिव्या रावत, लंबी कूद में पीयूष, प्रफुल्ल शाह, केशव नेगी, प्रियांशी खरोला, दिव्या रावत व एकता राजपूत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।

बाल थ्रो में बालक वर्ग में अमन धनोला, आदर्श, मंदीप, बालिका वर्ग में श्रेया चौहान, सुविक्षा कठैत, हिमानी रावत, ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

उधर नरेन्द्र नगर में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में 15 सौ मी. बालक-बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में अनिल रावत, रघुवीर सिंह, आर्यन कैंतुरा, किरण, करीना, नेहा, आठ सौ मी. में आर्यन कैंतुरा, रघुवीर सिंह, पंकज, किरण, वंदना, करीना ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्रों को तीन, दो और डेढ़ सौ रुपये का नगद पुरस्कार के साथ मैडल प्रदान किए गए। 

इस मौके पर दुग्ध संघ अध्यक्ष जगदम्बा बेलवाल, किचम्बा नगर पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला, प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, जिपंस हितेश चौहान, राजपाल मियां, सुरेश गुसाईं, पंकज तिवारी, प्रकाश डियूडी, मनोज गंगोटी, हेमंत बहुगुणा, यशपाल रावत, मनोज नेगी, कमलनयन रतूड़ी, राजेन्द्र सजवाण, मुकेश उनियाल, आदि मौजूद थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!