Ad Image

गढ़वाल की लोककथाओं पर पुस्तक का विमोचन, साहित्यिक जगत में नई उपलब्धि

गढ़वाल की लोककथाओं पर पुस्तक का विमोचन, साहित्यिक जगत में नई उपलब्धि
Please click to share News

थानों, देहरादून 25 अक्टूबर 2024। लेखक गाॅंव देहरादून और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्पर्श हिमालय महोत्सव के अंतर्गत गढ़वाली और कुमाऊनी लेखक गाॅंव में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “गढ़वाल की लोककथाएँ” का विमोचन किया गया, जो गढ़वाल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करती है।

पुस्तक विमोचन के इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सविता मोहन, पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण, साहित्य गौरव सम्मान से विभूषित महावीर रवांल्टा, और प्रख्यात साहित्यकार बीना बैंजवाल ने सम्मिलित होकर पुस्तक का लोकार्पण किया। इन सभी महान हस्तियों ने पुस्तक को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए लेखक की सराहना की।

डॉ. सेमल्टी, जो “शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार” से सम्मानित हैं, को इस मौके पर डॉ. निशंक ने प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में देश-विदेश से आए साहित्यकारों और गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन और भी भव्य बन गया।

बीना बैंजवाल द्वारा कुशल संचालन से कार्यक्रम ने साहित्यिक गरिमा प्राप्त की। महोत्सव में लोकसंस्कृति और साहित्य के इस अनूठे संगम ने साहित्य प्रेमियों को गढ़वाल की लोककथाओं से रूबरू होने का अवसर दिया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories