जिला आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग द्वारा ‘रन फॉर आयुर्वेदा’ का आयोजन

जिला आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग द्वारा ‘रन फॉर आयुर्वेदा’ का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 25 अक्टूबर 2024: आज जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुभाष कुमार के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय बौराड़ी (आयुष विंग) द्वारा “9वें आयुर्वेद दिवस” के उपलक्ष्य में बौराड़ी स्टेडियम में “रन फॉर आयुर्वेदा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री संजीव भट्ट (सहविभाग कार्यवाह), श्री सतीश थपलियाल (संघ चालक), श्री गोविंद रावत (प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा), और डॉ. पमिता उनियाल (जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी) ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

इस आयोजन में डॉ. सत्यवीर सिंह रावत, डॉ. सिद्धि मिश्रा, डॉ. विनोद रावत, डॉ. केपी सिंह, फार्मासिस्ट भुवनेश्वर बडोनी और मनोज धिरवाण समेत मुख्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और कार्यालय स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आयुष पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रचार-प्रसार के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना था। प्रतिभागियों ने आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के संकल्प के साथ दौड़ में हिस्सा लिया।

आयुष विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों ने मिलकर आयुर्वेद पद्धति को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories