Ad Image

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चमोली के 102 काश्तकारों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चमोली के 102 काश्तकारों को दिया गया प्रशिक्षण
Please click to share News

चमोली 09 अक्टूबर,2024 । प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजनान्तर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जड़ी बूटी शोध एंव विकास संस्थान मण्डल गोपेश्वर में आयोजित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर परियोजना निदेशक केके पन्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं सिंचाई मिशन के विषय विशेषज्ञ डॉ पीके सिंह ने काश्तकारों को सूक्ष्म सिंचाई मिशन के विषय में विस्तृत जानकारी दी। अपर उद्यान अधिकारी डीपी डंगवाल ने उद्यान विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी व सहायक विकास अधिकारी नेहा राणा ने कीवी व मशरुम उत्पादन के विषय पर जानकारी प्रदान की। जड़ी बूटी शोध संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सीपी कुनियाल ने काश्तकारों को जड़ी-बूटी कृषिकरण व विपणन को लेकर संचालित योजना और तकनीकी के विषय में जानकारी दी। वहीं विभागीय प्रशिक्षक की ओर से काश्तकारों को खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर भारत ड्रिप  हॉर्टिकल्चर स्टॉल लगाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के 102 काश्तकारों ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम में उद्यान प्रभारी रघुबीर सिंह राणा, ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक डीएस कांडपाल एवं शंकर देवरानी आदि मौजूद थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories