टिहरी में मूल निवास भूकानून को लेकर हलचल तेज, बजट सत्र के बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी
टिहरी गढ़वाल 7 नवम्बर 2024। उत्तराखंड संघ संघर्ष समिति द्वारा भारत मंगलम होटल में आयोजित बैठक में मूल निवास भूकानून को लेकर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में डॉ. राकेश भूषण गोदियाल, विजय गुनसोला, देवेंद्र नौटियाल, डॉ. उम्मेद सिंह नेगी, और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 नवंबर को प्रस्तावित अनशन को फिलहाल स्थगित कर दिया जाएगा। सरकार द्वारा बजट सत्र में भूकानून लाने का वादा किया गया है, जिसके बाद फरवरी तक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान लोगों को भूकानून के महत्व और इसके प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
फरवरी में, जन जागरूकता अभियान की सफलता के बाद बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी, जिसमें डॉ. राकेश भूषण गोदियाल के अनशन पर भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में डॉ राकेश भूषण गोदियाल, विजय गुनसोला देवेंद्र नौटियाल, डॉक्टर उम्मेद सिंह नेगी, उत्तम तोमर, कुलदीप पवार, शक्ति जोशी , अनुसूया नौटियाल, राकेश राणा, महादेव मैठाणी, सुनील बडोनी, भगत नेगी, गंगा भगत नेगी, टीकम सिंह चौहान, प्रदीप सजवान, चंडी प्रसाद डबराल, त्रिलोक त्रिलोक चंद् रमोला, मोहन सिंह रावत, निखिल सिंह, अजित सिंह आदि उपस्थित रहे।