Ad Image

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने खंड विकास कार्यालय चंबा के निवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने खंड विकास कार्यालय चंबा के निवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन
Please click to share News

विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

टिहरी गढ़वाल 27 नवम्बर, 2024। प्रदेश के वन, तकनिकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को खंड विकास कार्यालय चंबा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही चंबा ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं (कुल स्वीकृत लागत 70.2 लाख) का शिलान्यास किया गया। इसके तहत राज्य सेक्टर योजना के अन्तर्गत विभिन्न पैदल तथा अश्व मार्गों का सुधारीकरण कार्य (स्वीकृत लागत रू. 27.50 लाख) तथा जिला योजना के अन्तर्गत राजकीय पशु चिकित्सालय भवन चम्बा का नव निर्माण कार्य (लागत रु. 32.70 लाख), डांडाचली ईको पार्क का सौंदर्यकरण कार्य (लागत रु. 10.00 लाख) के शिलान्यास कार्य शामिल हुई।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तो एक समान विकास होगा और इससे क्षेत्र और राज्य को ज्यादा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक में सकारात्मक सोच और धरातल से लोगों का कारवां जोड़ते चले तो विकास की परिभाषा ही बदली जा सकती है। उन्होंने कहा कि गांवों की जमीनों को बेचकर अपनी जड़ों को खत्म न करें, बल्कि गांवों में जन जागरूकता चलाएं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक रूप से सदन की गरिमा सदन के अनुरूप सदन शुरू और समाप्त होना चाहिए। उनके द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा बीडीओ को सदन के अनुरूप फर्नीचर रखने को कहा गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों द्वारा राष्ट्रगान किया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्यों, प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का 5 साल के सफल कार्यालय के बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, ब्लाक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, जिला पंचायत सदस्य यलमा सजवाण व विमला खड़गा, जिला महामंत्री भाजपा उदय सिंह, जनप्रतिनिधि राजेंद्र खाती सहित अन्य एवं अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories