Ad Image

शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी की निकाय चुनावों पर मंथन बैठक सम्पन्न

शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी की निकाय चुनावों पर मंथन बैठक सम्पन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 10 नवंबर 2024। आगामी निकाय चुनावों को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी की एक मंथन बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने की। बैठक में टिहरी शहर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करते हुए पंवार ने सड़क, बिजली, पानी और सीवर से संबंधित मुद्दों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बढ़ते बिलों के बोझ से जनता को राहत देने के लिए बिल माफी की आवश्यकता पर जोर दिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की नाकामियों को वार्ड स्तर तक पहुंचाएं।

बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह छात्र संघ, निकाय, और सहकारिता चुनावों को टालने का प्रयास कर रही है। गुनसोला ने कहा कि सरकार को डर है कि कहीं केदारनाथ और अन्य चुनाव भी मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा चुनावों की तरह न हार जाए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस केदारनाथ उपचुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत रही है और भाजपा के मंत्रियों व नेताओं पर सवाल उठाया कि वे केदारनाथ जी को दिल्ली में स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए बेरोजगारों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। उन्होंने जोनक नगर पालिका के अध्यक्ष माधव अग्रवाल के खिलाफ की गई गुंडा एक्ट की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष का परिणाम बताते हुए इसकी आलोचना की। भट्ट ने कहा कि कांग्रेस इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई के विरोध में अग्रवाल के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव सेवाएं भी नहीं मिल पा रही हैं, और यह स्थिति अत्यंत शर्मनाक है।

बैठक में नगर पालिका चुनावों पर भी विचार-विमर्श किया गया। सभी संभावित दावेदारों ने पार्टी आलाकमान पर भरोसा जताया और निर्णय उनके ऊपर छोड़ा। पार्टी से चुने गए प्रत्याशी के लिए सभी ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया।

इस बैठक में कुलदीप पंवार, विजय गुनसोला, शांति प्रसाद भट्ट, लखवीर चौहान, गब्बर सिंह रावत, गंगा भगत नेगी, नवीन सेमवाल, दिनेश पंवार, मनीष पंत, इमरान खान, आशीष चमोली, सरताज अली, अशद आलम, विनोद रावत, दीपक, और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories