विकासखंड भिलंगना के निवाल गाँव में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
टिहरी गढ़वाल, 13 नवम्बर 2024। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज विकासखंड भिलंगना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाल गाँव में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन खोज, बचाव एवं जन-जागरूकता तथा विद्यालय सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 55 छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप और भूस्खलन से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि आपदाओं के पहले, दौरान और बाद में किस प्रकार से सुरक्षित रह सकते हैं। साथ ही, प्राथमिक उपचार, सी.पी.आर., सीमित संसाधनों से स्ट्रेचर बनाना, खोज-बचाव उपकरणों का उपयोग, तथा जिला और राज्य स्तर पर महत्वपूर्ण टोल-फ्री नंबरों की जानकारी भी साझा की गई।
विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल श्री सुरेश सिंह की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस तरह के प्रशिक्षण से विद्यालय में आपदा के समय तत्परता से कार्य करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में आपदाओं का बेहतर सामना किया जा सके।