Ad Image

डीएम ने जनता मिलन कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं सुनीं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

डीएम ने जनता मिलन कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं सुनीं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के तहत पंजीकृत शिकायतों और अनुरोध पत्रों के माध्यम से आम जनता की समस्याएं सुनीं।

इस कार्यक्रम में शिकायतें मुख्य रूप से पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, पेयजल, जल संस्थान, खनन, और ग्राम्य विकास जैसे विभागों से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज लम्बित शिकायतों की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

इस मौके पर मदननेगी के गंभीर सिंह खरोला ने तहसील के संचालन हेतु अपने भवन के उपयोग पर बकाया विद्युत बिल के भुगतान का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने एसडीएम प्रतापनगर को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। गुड्डी देवी और रमावती ने पुनर्वास नीति के तहत आवंटित भूमि पर फर्जी वसीयत बनाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता पुनर्वास को जांच करवाने के निर्देश दिए। वहीं अलेरू गांववासियों ने जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत पैदल मार्ग के निर्माण में बाधा की शिकायत की। इस पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

इसके अलावा डीएम ने पानी की आपूर्ति बाधित होने, मकान निर्माण में सहायता, और हर घर जल योजना में मानदेय से संबंधित शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। डोबरा तल्ला की क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर को ठीक करने का अनुरोध भी किया गया, जिस पर कार्यवाही के आदेश दिए गए।

मॉडल गांव विकसित करने की योजना: जिलाधिकारी ने भिलंगना ब्लॉक के कैमरियासौंण और सुनारगांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन गांवों में पेयजल, कुपोषण सर्वे, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, स्वास्थ्य परीक्षण, और भूमि अभिलेख अद्यतन करने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    उत्कृष्ट कार्य के लिए इनका किया सम्मान:

    जिला कलेक्ट्रेट के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों सी.एन. थपलियाल, बालक राम, राजेश रमोला, के.आर. डंगवाल, राजेंद्र, हीरा सजवाण, केशव गैरोला, और खेमचंद कुमाई को सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम अपूर्वा सिंह, और संदीप कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।


    Please click to share News

    Govind Pundir

    Related News Stories