Ad Image

न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ

न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 10 नवम्बर 2024 । बौराड़ी खेल मैदान में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ की शुरुआत न्याय पंचायत पांगरखाल की खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुई। रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. आलोक राम त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर इन स्पर्धाओं का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में त्रिपाठी ने कहा कि खेलों का वैश्विक महत्व है और उन्हें भविष्य के रूप में देखा जाना चाहिए।

पहले दिन की प्रतियोगिताओं में 200 मीटर बालिका दौड़ में समीक्षा उनियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि तमन्ना दूसरे और कृष्टि तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर बालिका दौड़ में आदिशिखा रावत प्रथम, मीनाक्षी रावत द्वितीय और राधिका तृतीय स्थान पर रहीं। 60 मीटर बालिका दौड़ में रंजना प्रथम, सुप्रिया द्वितीय और अन्नया तृतीय स्थान पर रहीं। 600 मीटर बालिका दौड़ में प्रतीक्षा उनियाल प्रथम, दिव्या द्वितीय और कृदिमा तृतीय स्थान पर रहीं।

बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं में 60 मीटर दौड़ में आदित्य कंडियाल प्रथम, युवराज सिंह द्वितीय और इशांत नेगी तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर बालक दौड़ में आर्यन चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सक्षम चौहान दूसरे और अनिरूद्र तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर बालक दौड़ में पीयूष प्रथम, कृष्णा द्वितीय और दीपक रावत तृतीय स्थान पर रहे।

दो दिवसीय इस खेल महाकुम्भ में वी-14 और ओ-17 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम के नोडल प्रधानाचार्य जीआईसी पांगरखाल विशेष चौरसिया और स्टाफ ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया। त्रिपाठी ने 800 मीटर दौड़ के प्रतिभागी छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने खेलों की महत्ता पर जोर देते हुए छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल मियां, नागरिक मंच के संगठन मंत्री किशोरी लाल, डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता, कमलनयन रतूड़ी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज नेगी, भरतराम बडोनी, चक्रधर भद्री आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आनन्दमणि पैन्यूली ने किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories