उत्तराखंडविविध न्यूज़

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में उच्च शिक्षा परिषद की बैठक आयोजित

Please click to share News

खबर को सुनें

पौड़ी गढ़वाल 21 नवम्बर 2024। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में उच्च शिक्षा परिषद की 11वीं बैठक आयोजित की गई। यह बैठक राज्य के दुर्गम क्षेत्र में पहली बार हुई। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत की अध्यक्षता में 23 बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज खोला जाएगा, कॉलेजों में 180 दिन पढ़ाई अनिवार्य होगी, और छात्रों को एनएसएस, एनसीसी, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। कॉलेजों में सोलर पैनल लगाने और वार्षिक पत्रिका निकालने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा शिक्षा की उन्नयन गोष्ठी आयोजित करने, प्राइवेट एवं राजकीय कॉलेज टीचिंग शेयर के कार्यक्रम शुरू करने, प्रत्येक विश्वविद्यालय में रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने आदि पर भी सहमति बनी।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल और प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बैठक में उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य, कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने सहयोग किया।

इससे पहले, मंत्री ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने पाबौ में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किए, स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया, और सड़कों के डामरीकरण कार्यों का शुभारंभ किया।

Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!