Ad Image

राउमाo विद्यालय लशियाल में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सम्पन्न

राउमाo विद्यालय लशियाल में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सम्पन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 8 नवंबर 2024 । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में जिलाधिकारी के आदेशानुसार, राo उo माo विद्यालय, लशियाल गाँव में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन खोज एवं बचाव तथा जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के दिशा-निर्देश में हुआ।

इस प्रशिक्षण में कुल 71 छात्र-छात्राएं, शिक्षक और स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, भूस्खलन एवं अन्य आपदाओं के पूर्व, दौरान, और पश्चात की तैयारी एवं बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया। इसके साथ ही प्राथमिक उपचार, सी.पी.आर., आपातकालीन स्थिति में सीमित संसाधनों से स्ट्रेचर बनाने की विधि, और खोज-बचाव में इस्तेमाल होने वाले आवश्यक उपकरणों की जानकारी भी दी गई।

प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को जनपद और राज्य के महत्वपूर्ण टोल-फ्री नंबरों की जानकारी देकर आपातकालीन स्थितियों में उनसे सहायता प्राप्त करने का तरीका भी बताया। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री पी.पी. शाह, शिक्षकगण, और छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय में आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए इसे महत्वपूर्ण कदम बताया गया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories